दिल्ली के गाजीपुर स्थित डंपिंग यार्ड में भीषण आग लोगों का सांस लेना भी मुश्किल
दिल्ली के गाजीपुर स्थित सबसे बड़े डपिंग जोन, कूड़े के पहाड़ में भीषण आग लगने से लोगों का सांस लेना मुश्किल हो गया है। कूड़े के पहाड़ में लगी आग इतनी भीषण है कि इससे निकला धुंआ आनंद विहार से लेकर इंदिरापुरम तक फैल गया है। भीषण आग से नेशनल हाईवे-9 के आसपास से गुजर रहे लोगों को सांस लेने में दिक्कत हो रही है। हालांकि अभी तक किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। आग की सूचना लगते ही दमकल विभाग सक्रिय हो गया। घटनास्थल पर दमकल की 6 गाड़ियां आग बुझाने में जूझती नजर आयीं। अभी तक आग पर पूरी तरह काबू नहीं पाया गया जा सका है।
आप सरकार में पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने सख्त कार्रवाई करने के आदेश दिए हैं। उन्होंने कहा कि ये दुर्भाग्यपूर्ण है कि बार-बार चेतावनी देने के बाद भी एमसीडी सुधरने को तैयार नहीं है, ये घटनाएं बार-बार न हों इसके लिए डीपीसीसी को जांच के आदेश दिए गए हैं। राय ने आगे कहा कि रिपोर्ट के आधार पर लापरवाही के लिए जो भी दोषी पाया जाएगा उस पर हम सख्त कार्रवाई करेंगे।