अब बदरीनाथ में भी मिलेगा पेट्रोल-डीजल

बदरीनाथ धाम की यात्रा पर आने वाले यात्रियों की सुविधा के लिए अब बदरीनाथ धाम में भी पेट्रोल पंप का संचालन आरंभ कर दिया गया है। यहां पिछले दो वर्षों से पेट्रोल पंप का निर्माण कार्य चल रहा था। पेट्रोल पंप शुरू होने से अब चारधाम यात्रा के दौरान तीर्थयात्रियों को बदरीनाथ धाम में पेट्रोल और डीजल के लिए नहीं भटकना पडे़ेगा। पहले यहां से 45 किमी पहले जोशीमठ में ही पेट्रोल पंप था। यदि किसी के वाहन में पेट्रोल खत्म हो गया तो उसे काफी परेशानी का सामना करना पड़ता था। लेकिन अब ऐसा नहीं होगा। यात्री वाहनों को बदरीनाथ में पेट्रोल उपब्ध हो गया है। पंप का संचालन गढ़वाल मंडल विकास निगम (जीएमवीएन) की ओर से किया जाएगा। जीएमवीएन के प्रभारी नीलकमल कपरवाण और नवल किशोर नेगी ने बताया कि धाम में पेट्रोल की क्षमता 20 हजार और डीजल की क्षमता 40 हजार लीटर रखी गई है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!