Sunday, October 13, 2024
NewsPolitics

महाराष्ट्र में राजनैतिक संकट बढ़ा। शिवसेना सरकार उल्टी गिनती शुरू

मुंबई/गोवाहाटी। महाराष्ट्र में कैबिनेट मीटिंग खत्म होने तक कोई फैसला नहीं हो पाया। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से हुई कैबिनेट मीटिंग में सीएम के इस्तीफे या विधानसभा भंग करने का कोई प्रस्ताव नहीं आया। लेकिन बढ़ते राजनैतिक संकट के बीच आयोजित कैबीनेट मीटिंग के अंत में मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने कहा कि हम देखते हैं कि आगे क्या होगा। इसमें उद्धव ठाकरे सरकार के 8 मंत्री भी नहीं हुए पहुंचे। अनुपस्थित रहे मंत्रियों में एकनाथ शिंदे, गुलाबराव पाटिल, दादा भूसे, संदीतथा राजेंद्र येद्रावकर के नाम शामिल हैं। इसके साथ ही करीब ढाई साल पुरानी शिवसेना सरकार की उल्टी गिनती शुरू हो गयी है। शिवसेना के नेता संजय राउत के बयानों से भी यही संकेत सामने आ रहे हैं।
अब शाम को महाराष्ट्र में सेना के विधायकों की बैठक होने जा रही है। शिवसेना ने अपने विधायकों के लिए व्हिप जारी कर दिया है। इसमें कहा गया है कि पांच बजे शाम को वर्षा (उद्धव ठाकरे का घर) पर मिलना है। लिखा गया है कि अगर आप मीटिंग में नहीं आए तो माना जाएगा कि आप पार्टी छोड़ना चाहते हैं।
दूसरी ओर बागी हुई एकनाथ शिंदे के दावों पर जायें तो उनके साथ 45 से 47 विधायक हैं। सूत्रों के माने तो महाराष्ट्र से गुजरात के सूरत होते हुए आसाम के गुवाहाटी पहुचंे विधायकों के लिए 6 दिन पहले ही होटल बुक हो गया था। आज सुबह आसाम के मुख्यमंत्री सुबह स्वयं होटल में आये ऐसा माना जा रहा है कि वे बंदोबस्त देखने आये थे। ताजा जानकारी सामने आई है गुवाहाटी के होटल रेडीसन ब्ल्यू में कुल 89 लोग रुके हुए हैं। इसमें 37 बागी विधायक बताये जा रहे हैं। कुछ विधायकों के परिवार भी साथ हैं। बागी कैंप ने कुछ और कमरों की मांग की है। कहा गया है कि कुछ और लोग गुवाहाटी आ सकते हैं।
महाराष्ट्र में सियासी उठापटक के बीच हंगामा भी शुरू हो गया है। सांगली में बीजेपी विधायक सुरेश खाडे के कार्यालय पर शिवसैनिकों ने पथराव किया है। साथ ही तरबूज आदि भी वहां फेंके गए हैं। शिवसेना कार्यकर्ताओं ने बीजेपी के खिलाफ नारेबाजी भी की। पुलिस ने सात कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!