मुख्यमंत्री के होर्डिंग पर आप पर मुकदमा

उत्तराखण्ड में विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी होने में काफी वक्त है। लेकिन होर्डिग्स और बैनर उतारने का राजनैतिक युद्ध अभी से प्रारंभ हो गया है। वैसे तो शहर में दुनियांभर के बैनर लगे होते हैं लेकिन उनकी तरफ काई नहीं देखता लेकिन आम आदमी पार्टी की ओर से जनता की जागरुकता के लिए हरिद्वार से देहरादून तक आप नेता कर्नल अजय कोठियाल और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की फोटो वाले जो होर्डिंग व बैनर लगाए जा रहे हैं उन पर हंगामा मच गया। इन होर्डिंग्स में कर्नल कोठियाल को फौजी और मुख्यमंत्री धामी को नेता बताया गया। जिससे भाजपा नेताओं की त्योरियां चढ़ गयी हैं। पार्टी के बड़े नेताओं तक शिकायत पहुंचने के बाद हरिद्वार नगर निगम के सहायक नगर आयुक्त महेंद्र यादव की ओर से हरिद्वार शहर कोतवाली और शिवालिकनगर नगरपालिका के सुपरवाइजर सहदेव शर्मा की ओर रानीपुर कोतवाली में आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं पर बिना अनुमति पोस्टर होर्डिंग लगाने का आरोप लगाते हुए पुलिस ने अलग.अलग मुकदमें दर्ज कर किये। हरिद्वार में राकेश यादव नामक आप कार्यकर्ता को गिरफ्तार भी कर लिया गया इससे गुस्साए आप कार्यकर्ताशहर कोतवाली में धरना पर बैठ गए और आरोप लगाया कि सत्ता के दबाव में पुलिस आप कार्यकर्ताओं का उत्पीड़न कर रही है। उन्होंने जमकर हंगामा किया। हरिद्वार नगर निगम हरिद्वार और शिवालिकनगर पालिका की टीमों ने अपने-अपने क्षेत्रों के पोस्टर हटवा कर सीएम के फोटो वाले होर्डिंग जब्त कर लिए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!