कुमाऊंनी एकता समिति हर्षोल्लास से मनायेगी हरेला पर्व, शिवालिक नगर में होगा पौधारोपण
हरिद्वार। कुमाऊनी एकता समिति शिवालिक नगर- हरिद्वार (रजिस्टर्ड) की एक महत्वपूर्ण बैठक सामुदायिक केंद्र फेस वन शिवालिक नगर में आयोजित की गई। बैठक में आगामी 16 जुलाई को कुमाऊनी लोक संस्कृति के हरेला पर्व को हर्षोल्लास के साथ मनाए जाने का निर्णय लिया गया। सम्यक विचारोपरांत निर्णय लिया गया कि 16 जुलाई दिन शनिवार को प्रातः 10:00 बजे सामुदायिक केंद्र फेस वन शिवालिक नगर में धूमधाम से हरेला पर्व का आयोजन होगा। इस कार्यक्रम में कुमाऊनी समाज के सभी परिवारों के सदस्य गण अधिक से अधिक संख्या में भाग लेंगे। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में एएसपी शेखर चंद्र सुयाल एवं एआरटीओ हरिद्वार श्रीमती रश्मि पंत जी की गरिमामई उपस्थिति रहेगी। हरेला पर्व के इस कार्यक्रम में कुमाऊंनी समाज की सम्मानित महिलाओं से निवेदन किया गया है कि वह कुमाऊं के पारंपरिक परिधान पिछोड़ा में उपस्थित रहें तो अच्छा रहेगा। हरेला पर्व के अवसर पर सामुदायिक केंद्र फेस वन शिवालिक नगर के प्रांगण में फलदार, फूलदार, छायादार एवं औषधीय वृक्षों का रोपण किया जाएगा। इस अवसर पर सूक्ष्म जलपान की व्यवस्था भी समिति की ओर से सभी सम्मानित सदस्य गणों के लिए रहेगी। संस्था के अध्यक्ष देवेंद्र सिंह चौहान एवं महसचिव ललित मोहन जोशी ने कुमाऊनी समाज के सभी लोगों से इस आयोजन में भागीदारी का अनुरोध किया है।