Live Update: CDS Bipin Rawat Helicopter Crash Liveसीडीएस बिपिन रावत का हेलीकॉप्टर क्रैश, 11 लोगों की मौत की खबर, वायुसेना प्रमुख सुलूर रवाना

लाइव अपडेट

  • 03:25 PM, 08-DEC-2021

वायुसेना प्रमुख सुलूर रवाना

इस बीच वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल वीआर चौधरी सुलूर के लिए रवाना हो गए हैं। सूत्रों के हवाले से यह जानकारी दी गई है।

  • 03:14 PM, 08-DEC-2021

उच्च अधिकारियों के साथ बैठक कर रहे रक्षा मंत्री 

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह हेलीकॉप्टर हादसे पर नजर बनाए हुए हैं। वे रक्षा मंत्रालय के उच्च अधिकारियों के साथ बैठक कर रहे हैं। जल्द ही वे इस पर संसद में बयान जारी करेंगे। बताया जा रहा है कि जरूरत पड़ी तो वे घटनास्थल पर भी जा सकते हैं। 

  • 03:03 PM, 08-DEC-2021

राजनाथ सिंह पहुंचे संसद भवन, हादसे पर देंगे बयान 

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह संसद भवन पहुंच चुके हैं। कुछ ही देर में वे हेलीकॉप्टर हादसे की जानकारी संसद के दोनों सदनों में देंगे। 

  • 03:01 PM, 08-DEC-2021

कुन्नूर जा सकते हैं रक्षा मंत्री 

हादसे के बाद रक्षा मंत्री जरूरत पड़ने पर कुन्नूर भी जा सकते हैं। उन्होंने पीएम मोदी को हादसे की जानकारी दे दी है। 

  • 02:53 PM, 08-DEC-2021

सेना का सबसे सुरक्षित हेलीकॉप्टर है Mi-17V5

भारतीय सेना का Mi-17V5 सबसे सुरक्षित हेलीकॉप्टरों में से एक है। किसी भी वीवीआईपी दौरे में इसी विमान का उपयोग किया जाता है। यह डबल इंजन का हेलीकॉप्टर है, जिससे एक इंजन में खराबी आने पर दूसरे इंजन के सहारे सुरक्षित लैंडिंग कराई जा सके। इस हेलीकॉप्टर की तुलना चिनूक हेलीकॉप्टर से की जाती है। 

  • 02:50 PM, 08-DEC-2021

सीडीएस के बारे में नहीं मिल रही कोई जानकारी

दुर्घटना में चार लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है। वहीं कुछ लोग गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं। सामने आ रही जानकारी के मुताबिक, हेलीकॉप्टर क्रैश से आग लग गई, जिसमें अधिकारी बुरी तरह झुलस गए हैं। हालांकि, अभी तक सीडीएस बिपिन रावत की हालत के बारे में सेना के अधिकारी कुछ भी बोलने से बच रहे हैं। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह उनकी हालत के बारे में संसद में बयान देंगे। 

  • 02:44 PM, 08-DEC-2021

कई उच्च अधिकारी थे मौजूद 

हेलीकॉप्टर में सेना के कई अधिकारी मौजूद थे। इसमें सीडीएस बिपिन रावत व उनकी पत्नी मधुलिका रावत के अलावा, ब्रिगेडियर एलएस लिद्दर, लेफ्टिनेंट कर्नल हरजिंदर सिंह व अन्य अधिकारी मौजूद थे। इसके अलावा नायक गुरसेवक सिंह, नायक जितेंद्र कुमार, लांव नायक विवेक कुमार, लांस नायक बी.साई तेजा व हवलदार सतपाल मौजूद थे।

  • 02:28 PM, 08-DEC-2021

रक्षा मंत्री संसद में देंगे हादसे की जानकारी

सीडीएस बिपिन रावत को ले जा रहे वायु सेना का विमान दुर्घटनाग्रस्त होने की पूरी जानकारी रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह संसद में देंगे। वे लोकसभा व राज्यसभा में हादसे की पूरी जानकारी उपलब्ध कराएंगे। 

  • 02:25 PM, 08-DEC-2021

पीएम ने बुलाई आपात बैठक

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने वायु सेना का हेलीकॉप्टर क्रैश होने ही जानकारी प्रधानमंत्री मोदी को दी है। इसके बाद प्रधानमंत्री मोदी ने आपात बैठक बुलाई है। खबर है कि CDS बिपिन रावत को गम्भीर हालत में अस्पताल ले जाया गया है।

  • 02:21 PM, 08-DEC-2021

सेना के अस्पताल ले जाए गए शव

दुर्घटनास्थल से मिले शवों को तमिलनाडु के वेलिंगटन स्थित सेना के अस्पताल ले जाया गया है। 

  • 02:10 PM, 08-DEC-2021

चार लोगों के शव बरामद

वायु सेना के हेलीकॉप्टर क्रैश में अब तक चार लोगों के शव बरामद कर लिए गए हैं। अब तक सीडीएस बिपिन रावत की ओर से ओर से कोई जानकारी सामने नहीं आई है। 

  • 02:08 PM, 08-DEC-2021

वायु सेना ने दिए जांच के आदेश 

वायु सेना ने हादसे की पुष्टि करते हुए कहा है कि सेना का एमआई-17V5 हेलीकॉप्टर क्रैश हुआ है। इस हेलीकॉप्टर में सीडीएस बिपिन रावत भी मौजूद थे। वायु सेना ने हादसे का कारण जानने के लिए जांच के आदेश दिए हैं। 

  • 02:00 PM, 08-DEC-2021

हादसे में दो लोगों की मौत 

सेना का MI-17V5 विमान हादसे में दो लोगों की मौत हो गई है। अभी तक 14 में से सिर्फ चार लोगों को रेस्क्यू किया गया है।

  • 01:49 PM, 08-DEC-2021

बड़ा हादसा: सीडीएस बिपिन रावत का हेलीकॉप्टर क्रैश, 11 लोगों की मौत की खबर, वायुसेना प्रमुख सुलूर रवाना

तमिलनाडु के नीलगिरी में सेना का हेलीकॉप्टर क्रैश हो गया। इस हेलीकॉप्टर में सीडीएस बिपिन रावत के साथ उनकी पत्नी व अन्य अधिकारियों समेत कुल 14 लोग सवार थे। हादसे से अभी तक तीन लोगों को रेस्क्यू कर लिया गया है, जिसमें दो की हालत गंभीर बताई जा रही है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!