चारधाम यात्रा में उमड़ रहा श्रद्धालुओं का रेला: स्कूल बसें भी अधिग्रहण कर यात्रा में लगायी

उत्तराखण्ड में दो साल के कोरोनाकाल के बाद चारधाम यात्रा में श्रद्धालुओं का ऐसा रेला उमड़ रहा है कि श्रद्धालुओं को लाने ले जाने के लिए स्कूल बसों को भी झौंकना पड़ गया है। बद्री-केदान दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की संख्या सीमित करने के बावजूद गंगोत्री-यमुनोत्री दश्रन के लिए भी बड़ी संख्या में श्रद्धालु आ रहे हैं। हेमकुंड यात्रा आरंभ होने के बाद उत्तराखण्ड आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या में भारी इजाफा हो गया है। ऋषिकेश और हरिद्वार में बड़ी संख्या में यात्री विभिन्न होटलों, धर्मशालाओं और आश्रमों में ठहरे हुए हैं।
उत्तराखण्ड परिवहन निगम ऋषिकेश डिपो की ओर से 22 मई तक यात्रा में 464 बस सेवाएं उपलब्ध कराई गई है। जिनमें 40 बस चारधाम के लिए भेजी गई हैं। वहीं अब श्री हेमकुंड धाम के लिए भी परिवहन निगम की सेवाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं।
दूसरी ओर उप जिलाधिकारी व नोडल अधिकारी यात्रा शैलेंद्र सिंह नेगी ने सोमवार को तहसील ऋषिकेश में श्यामपुर मुनिकीरेती डोईवाला आदि क्षेत्र में स्थित स्कूलों के संचालकों और प्रबंधकों के साथ बैठक कर विद्यालय प्रबंधकों से बसों की उपलब्धता के बारे में जानकारी ली। जिसमें कुछ विद्यालयों में अभी परीक्षा और प्रयोगात्मक परीक्षाओं के चलते माह के अंत तक बसें उपलब्ध होने की बात सामने आयी। फिलहाल 15 बसें उपलब्ध कराई जा रही है। परिवहन कार्यालय बुलाया गया है। जहां उनकी फिटनेस व अन्य जांच करने के बाद चारधाम यात्रा के लिए ग्रीन कार्ड जारी किए जाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!